जल्दी चेक करें: आपका फोन नंबर और ईमेल आईडी लीक तो नहीं !
आजकल तरह-तरह के डाटा चोरी होने की खबर सुनने को मिल रहा है । कहीं फेसबुक पर यूजर की डाटा लीक होने की खबरें मिल रही है तो कहीं किसी शॉपिंग साइट पर डाटा लीक होने की या चोरी होने की खबरें मिल रही है। ऐसे में सवाल यह है की क्या आप से संबंधित डाटा सुरक्षित है या नही?यह जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी होगा की आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की क्या अहमियत है।
TiPs4TricksEntertainment |
मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी की अहमियत
इसके लिए मैं आपको बता दूँ कि आजकल चाहे बैंक अकाउंट हो, या आपकी ईमेल आईडी हो एजुकेशन से संबंधित आईडी हो, वे सभी कहीं ना कहीं प्रयक्ष रूप या अप्रत्यक्ष रूप से मोबाइल नंबर से या ईमेल आईडी से जुड़ा हुआ रहता है।
हैक होने पर क्या-क्या खतरें ?
ऐसे में आप जरा सोचिए कि अगर आपकी ईमेल आईडी/फोन नंबर या दोनों में से कोई एक अगर हैक हो जाता है या चोरी हो जाती है तो उस ईमेल आईडी या/और फोन नंबर की मदद से हैकर आपके डाटा चुरा सकते है। नवभारत टाइम्स के एक न्यूज के अनुसार 71 करोड़ ईमेल आईडी हैक हुई थीं। इस डेटा लीक में 70 करोड़ से ज्यादा ईमेल अड्रेस, पासवर्ड्स और फोन नंबर एक मिसकन्फिगर्ड स्पैम बोट द्वारा ऑनलाइन लीक किए गए थे।
चोरी हुए डाटा का मिसयूज कितना भयंकर रूप से किया जा सकता है आप सोच भी नहीं सकते। अगर आपको इस संबंध में ज्यादा जानकारी लेनी है तो आप चाहे तो संबंधी मूवी देख सकते हैं, साल 2020 में बॉलीवुड की "Hacked" आई थीं। जिसकी स्टोरी हैकर पर आधारित थी।
आपके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल टेल मार्केटिंग में किया जा सकता है जिससे आप ना तो उनके कॉल से से परेशान होंगे बल्कि इतना परेशान हो जाएंगे कि आप सोच भी नहीं सकते इरिटेट होकर आप क्या कर बैठेगे।
यहां तक कि मोबाइल नंबर और/या ईमेल आईडी की मदद से हैकर तरह-तरह के वेबसाइट पर जाकर आपके नाम से आईडी बना सकते हैं और कुछ इगल एक्टिविट में आपके फोन नंबर और ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर सकते है। जिससे आप कानूनी तौर पर कई मुश्किलों में आ सकते हैं।
इसलिए यह जरूरी बन जाता है कि अपने मोबाइल नंबर को और ईमेल आईडी को पूरी तरह से सिक्योर करना। आगे हम कुछ टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को चेक कर सकते हैं कि कहीं आपका मोबाइल नंबर और/या ईमेल आईडी डाटा लीक में शामिल है या नहीं है या फिर हैक तो नहीं हुआ है।
ऐसे चेक करें मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी सुरक्षित है या नहीं
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में ब्राउज़र को ओपन करना है और इस लिंक पर क्लिक have i been pwned? कर जाना है। जैसे ही साइट पर जाएंगे आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा।
https://haveibeenpwned.com |
ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर सुरक्षित है या नहीं, ऐसे समझिए
सर्च बॉक्स में अपना ईमेल आईडी टाइप करना है और pwned पर क्लिक केेर देना है। अगर सर्च करने के बाद
Good news — no pwnage found!
No breached accounts
का मैसेज मिलता है।
https://haveibeenpwned.com |
इसका मतलब यह है कि आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सुरक्षित है । लेकिन इसके अलावा अगर आपको सर्च करने पर Oh no — pwned! लिखा हुआ मिलता है तो समझ लीजिए आपकी आईडी असुरक्षित है।
कैसे बचायें लीक या हैक होने से ?
इसके अलावा सिक्योरिटी प्रपोज के लिए आपको हम बता दें कि मोबाइल नंबर को और ज्यादा सिक्योर करने के लिए अगर आपके फोन पर किसी भी प्रकार की ओटीपी आती है तो उसे किसी के साथ या अनजान व्यक्ति के साथ व्यक्ति के साथ शेयर भूलकर भी ना करें
https://haveibeenpwned.com |
ईमेल आईडी को सिक्योर करने के लिए हर 6 महीने पर या 3 महीने पर पासवर्ड को बदलते रहे। इसके अलावा Multi-Factor Authentication का इस्तेमाल करें। ऐसे में जब कभी आप लॉगिन करेंगे तो आपको ना सिर्फ पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी बल्कि फोन नंबर पर आने वाले ओटीपी की भी जरूरत पड़ेगी या ऑथेंटिकेशन के लिए मैसेज या डायलॉग बॉक्स आपके मोबाइल पर आएगा, जिसपर अपनी सहमति देकर स्वीकार करना होगा।
0 टिप्पणियाँ