Header Ads

header ads

जल्दी चेक करें: आपका फोन नंबर और ईमेल आईडी लीक तो नहीं !

जल्दी चेक करें: आपका फोन नंबर और  ईमेल आईडी लीक तो नहीं !

आजकल तरह-तरह के डाटा चोरी होने की खबर सुनने को मिल रहा है  । कहीं फेसबुक पर यूजर की डाटा लीक होने की खबरें मिल रही है तो कहीं किसी शॉपिंग साइट पर डाटा लीक होने की या चोरी होने की खबरें मिल रही है। ऐसे में सवाल यह है की क्या आप से संबंधित डाटा सुरक्षित है या नही?
यह जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी होगा की आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की क्या अहमियत है।

डेटा लीक डेटा चोरी spambot hacking email hacked data leaked News News in Hindi Latest News Headlines न्यूज़ Samachar
TiPs4TricksEntertainment

मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी की अहमियत 

इसके लिए मैं आपको बता दूँ कि आजकल चाहे बैंक अकाउंट हो, या आपकी ईमेल आईडी हो एजुकेशन से संबंधित आईडी हो, वे सभी कहीं ना कहीं प्रयक्ष रूप या अप्रत्यक्ष रूप से मोबाइल नंबर से या ईमेल आईडी से जुड़ा हुआ रहता है।

Facebook Data leak, Mobile data leak, Email id hacked, Password hacked
google 

हैक होने पर क्या-क्या खतरें ?

ऐसे में आप जरा सोचिए कि अगर आपकी ईमेल आईडी/फोन नंबर या दोनों में से कोई एक अगर हैक हो जाता है या चोरी हो जाती है तो उस ईमेल आईडी या/और फोन नंबर की मदद से हैकर आपके डाटा चुरा सकते है। नवभारत टाइम्स के एक न्यूज के अनुसार 71 करोड़ ईमेल आईडी हैक हुई थीं। इस डेटा लीक में 70 करोड़ से ज्यादा ईमेल अड्रेस, पासवर्ड्स और फोन नंबर एक मिसकन्फिगर्ड स्पैम बोट द्वारा ऑनलाइन लीक किए गए थे।  
Hacked movie, bollywood movie, hacker, Hacked, Tips and tricks
Google 

चोरी हुए डाटा का मिसयूज कितना भयंकर रूप से किया जा सकता है आप सोच भी नहीं सकते। अगर आपको इस संबंध में ज्यादा जानकारी लेनी है तो आप चाहे तो संबंधी मूवी देख सकते हैं, साल 2020 में बॉलीवुड की  "Hacked"  आई थीं। जिसकी स्टोरी हैकर पर आधारित थी। 

Hacking, Ethical hacking, bank account hacking, how to secure gmail account
Google 

आपके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल टेल मार्केटिंग में किया जा सकता है जिससे आप ना तो उनके कॉल से से परेशान होंगे बल्कि इतना परेशान हो जाएंगे कि आप सोच भी नहीं सकते इरिटेट होकर आप क्या कर बैठेगे।

call center, Mobile call center, Telemarketing, Phone call, Tips & Tricks
Google 

यहां तक कि मोबाइल नंबर और/या ईमेल आईडी की मदद से हैकर तरह-तरह के वेबसाइट पर जाकर आपके नाम से आईडी बना सकते हैं और कुछ इगल एक्टिविट में आपके फोन नंबर और ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर सकते है। जिससे आप कानूनी तौर पर कई मुश्किलों में आ सकते हैं। 

Gmail security, फोन नंबर लीक, डाटा लीक, फेसबुक डाटा लीक।
Google 

इसलिए यह जरूरी बन जाता है कि अपने मोबाइल नंबर को और ईमेल आईडी को पूरी तरह से सिक्योर करना। आगे हम कुछ टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को चेक कर सकते हैं कि कहीं आपका मोबाइल नंबर और/या ईमेल आईडी डाटा लीक में शामिल है या नहीं है या फिर हैक तो नहीं हुआ है।
facebook users data leak, फेसबुक डाटा लीक,
Google 

ऐसे चेक करें मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी सुरक्षित है या नहीं 

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में ब्राउज़र को ओपन करना है और इस लिंक पर  क्लिक  have i been pwned? कर जाना है। जैसे ही साइट पर जाएंगे आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा। 

How to check email id or phone number leak or not
https://haveibeenpwned.com

ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर सुरक्षित है या नहीं, ऐसे समझिए 

सर्च बॉक्स में अपना ईमेल आईडी टाइप करना है और pwned पर क्लिक केेर देना है। अगर सर्च करने के बाद 
Good news — no pwnage found!
No breached accounts 
का मैसेज मिलता है।

ईमेल आइडी और फोन नंबर लीक है या नहीं कैसे चेक करें।
https://haveibeenpwned.com

इसका मतलब यह है कि आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सुरक्षित है । लेकिन इसके अलावा अगर आपको सर्च करने पर Oh no — pwned! लिखा हुआ मिलता है तो समझ लीजिए आपकी आईडी असुरक्षित है। 

कैसे बचायें लीक या हैक होने से ?

इसके अलावा सिक्योरिटी प्रपोज के लिए आपको हम बता दें कि मोबाइल नंबर को और  ज्यादा सिक्योर करने के लिए अगर आपके फोन पर किसी भी प्रकार की ओटीपी आती है तो उसे किसी के साथ या अनजान व्यक्ति के साथ व्यक्ति के साथ शेयर भूलकर भी ना करें

how to find out who hacked my email, how to find out who hacked my gmail account, my email has been hacked how do i fix it
https://haveibeenpwned.com

ईमेल आईडी को सिक्योर करने के लिए हर 6 महीने पर या 3 महीने पर पासवर्ड को बदलते रहे। इसके अलावा Multi-Factor Authentication का इस्तेमाल करें। ऐसे में जब कभी आप लॉगिन करेंगे तो आपको ना सिर्फ पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी बल्कि फोन नंबर पर आने वाले ओटीपी की भी जरूरत पड़ेगी या ऑथेंटिकेशन के लिए मैसेज या डायलॉग बॉक्स आपके मोबाइल पर आएगा, जिसपर अपनी सहमति देकर स्वीकार करना होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ