ये है मौत की कुर्सी, इसपर बैठने वाल नही बचता जिंदा
क्या कभी आपने 'मौत की कुर्सी' देखी है. मतलब ऐसी कुर्सी, जिसपर बैठने वाले की मौत हो जाती है. यकीनन आपने ऐसी किसी कुर्सी के बारे में कभी नही सुना होगा. लेकिन हम आपको बता दें की ऐसी रहस्यमयी कुर्सी इंग्लैंड में मौजूद है.
कहाँ पर है ये कुर्सी ?
इस कुर्सी को शापित कुर्सी माना जाता है. यह कुर्सी इंग्लैंड के सर्कस म्यूजियम में रखी हुई है. कहते हैं की इसे जमीन से करीब 6 फीट की उंचाई पर रखी गयी है. ताकि गलती से भी इसपर कोई बैठ ना जाये.किस शख्स की है ये कुर्सी ?
बताया जाता है की यह रहस्यमयी कुर्सी थॉमस बस्बी नाम के शख्स की है. थॉमस को इस कुर्सी से इतना लगाव था की वो उसपर किसी और को बैठा नही देख सकते थे. यहां तक की उनके घरवाले भी उनकी कुर्सी पर नही बैठते थें.आखिर कोई क्यों नहीं बैठता है इस कुर्सी पर ?
कहते हैं की साल 1702 में थॉमस की पसंदीदा कुर्सी पर उनके ससुर बैठ गये थें. जिससे नाराज होकर थॉमस ने उनकी हत्या कर दी थी. इसके बाद इस कुर्सी पर बैठने की किसी की हिम्मत नही हुई.श्राप किसने दिया ?
कहते हैं की मरते समय थॉमस ने यह श्राप दिया था की उनकी इस कुर्सी पर जो भी बैठेगा, उसकी मौत हो जायेगी. हालांकि बाद में लोगों ने इस पर ध्यान नही दिया.जिसने भी बैठ इस कुर्सी पर, उसकी मौत हो गई !
लेकिन विश्वयुद्ध के दौरान इस कुर्सी को एक पब में रखा गया था, जिसे हॉट सीट नाम दिया गया था. कहतें हैं की इस कुर्सी पर बैठने वालो की जब लगातार मौत होने लगी तो उसे वहां से हटा दिया गया. तब तक इस कुर्सी पर बैठकर करीब 60 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके थें. यह कुर्सी अभी भी रहस्यमयी बनी हुई है.
0 टिप्पणियाँ