Header Ads

header ads

ये है मौत की कुर्सी, इसपर बैठने वाल नही बचता जिंदा

ये है मौत की कुर्सी, इसपर बैठने वाल नही बचता जिंदा

क्या कभी आपने 'मौत की कुर्सी' देखी है. मतलब ऐसी कुर्सी, जिसपर बैठने वाले की मौत हो जाती है. यकीनन आपने ऐसी किसी कुर्सी के बारे में कभी नही सुना होगा. लेकिन हम आपको बता दें की ऐसी रहस्यमयी कुर्सी इंग्लैंड में मौजूद है.


Chair of death, मौत की कुर्सी, भूतिया कुर्सी, hunted chair, शापित कुर्सी
Google

कहाँ पर है ये कुर्सी ?

इस कुर्सी को शापित कुर्सी माना जाता है. यह कुर्सी इंग्लैंड के सर्कस म्यूजियम में रखी हुई है. कहते हैं की इसे जमीन से करीब 6 फीट की उंचाई पर रखी गयी है. ताकि गलती से भी इसपर कोई बैठ ना जाये.

Chair of death, मौत की कुर्सी, भूतिया कुर्सी, hunted chair
Google

किस शख्स की है ये कुर्सी ?

बताया जाता है की यह रहस्यमयी कुर्सी थॉमस बस्बी नाम के शख्स की है. थॉमस को इस कुर्सी से इतना लगाव था की वो उसपर किसी और को बैठा नही देख सकते थे. यहां तक की उनके घरवाले भी उनकी कुर्सी पर नही बैठते थें.


ये है मौत की कुर्सी, इसपर बैठने वाल नही बचता जिंदा, Busby's stoop chair, cursed chair, Haunted Chairs, मौत की कुर्सी, शापित कुर्सी, रहस्यमयी कुर्सी

आखिर कोई क्यों नहीं बैठता है इस कुर्सी पर ?

कहते हैं की साल 1702 में थॉमस की पसंदीदा कुर्सी पर उनके ससुर बैठ गये थें. जिससे नाराज होकर थॉमस ने उनकी हत्या कर दी थी. इसके बाद इस कुर्सी पर बैठने की किसी की हिम्मत नही हुई. 


ये है मौत की कुर्सी, इसपर बैठने वाल नही बचता जिंदा, Busby's stoop chair, cursed chair, Haunted Chairs, मौत की कुर्सी, शापित कुर्सी, रहस्यमयी कुर्सी

श्राप किसने दिया ?

कहते हैं की मरते समय थॉमस ने यह श्राप दिया था की उनकी इस कुर्सी पर जो भी बैठेगा, उसकी मौत हो जायेगी. हालांकि बाद में लोगों ने इस पर ध्यान नही दिया.

ये है मौत की कुर्सी, इसपर बैठने वाल नही बचता जिंदा, Busby's stoop chair, cursed chair, Haunted Chairs, मौत की कुर्सी, शापित कुर्सी, रहस्यमयी कुर्सी
Google

जिसने भी बैठ इस कुर्सी पर, उसकी मौत हो गई !

लेकिन विश्वयुद्ध के दौरान इस कुर्सी को एक पब में रखा गया था, जिसे हॉट सीट नाम दिया गया था. कहतें हैं की इस कुर्सी पर बैठने वालो की जब लगातार मौत होने लगी तो उसे वहां से हटा दिया गया. तब तक इस कुर्सी पर बैठकर करीब 60 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके थें. यह कुर्सी अभी भी रहस्यमयी बनी हुई है.ये है मौत की कुर्सी, इसपर बैठने वाल नही बचता जिंदा, Busby's stoop chair, cursed chair, Haunted Chairs, मौत की कुर्सी, शापित कुर्सी, रहस्यमयी कुर्सी

दोस्तों ! आपको यह रोचक जानकारी कैसी लगी, कमेंट में हमें जरूर बतायें. साथ ही साथ लाइक, शेयर और फॉलो करते रहे. जिससे की आपको लगातार रोचक खबर मिलते रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ