Mind Blowing Tips: Google के इस फीचर के बंद होने के बाद भी ऐसे Free यूज करें
अब तो आप सब जान ही गए होंगे गूगल की फ्री फ़ोटो स्टॉरिज की सुविधा 1 जून 2021 से बंद हो गई है। ऐसे में हर यूजर के बीच एक चिंता की विषय बन चुका है की अब उनके डाटा का क्या होगा अगर वे गूगल से स्पेस स्टॉरिज नहीं खरीदते हैं। अगर आप भी उन में से एक हैं तो इस आर्टिकल से साथ बने रहें हैं, हम आज एक ऐसी टिप्स और ट्रिक्स बतायेंगे जिसे अगर आप अप्लाइ करते हैं तो निश्चित तौर पर आप फ्री में स्टॉरिज का मजा ले सकते हैं।Google Photos स्टोरेज की फ्री सुविधा बंद
आपको हम जानकारी के लिए बात दें की जब नई पॉलिसी के अनुसार Gmail अकाउंट खोलने पर आपको जो 15जीबी की फ्री स्टोरेज मिलती है, इसी में Google Photos की स्टोरेज भी शामिल होगी. ऐसे में अब अगर फ्री स्टॉरिज 15 जीबी खत्म हो चुका है तो आपको अतिरिक्त स्टॉरिज के लिए गूगल का वन प्लान सबस्क्राइब करना पड़ेगा जिसके लिए कम से कम 130 रुपये हर महीने 100 जीबी के लिए खर्च करना पड़ेगा। लेकिन अगर आप नहीं चाहते हैं तो आगे हम कुछ टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं जिसे अप्लाइ कर फ्री में यूज कर सकते हैं।
ऑटो बैकअप को बंद करें
आपको बता दें की मोबाईल में ऑटो बैक अप का एक फीचर होता है जो ऑटोमैटिक तौर पर फ़ोटो ड्राइव में जाकर सुरक्षित होते रहते हैं। ऐसे में जो जरूरी नहीं होता वे भी स्टोर होते रहते हैं। इसमें व्हाट्सप्प और टेलीग्राम वैगरह के भी तस्वीरें स्टोर होते रहते हैं। आप फोन के संबंधित एप्प के सेटिंग में जाकर ऑटो बैक अप को बंद कर दें। बैकअप करने के लिए गूगल फ़ोटोज़ में जाकर मैनुअली सेलेक्ट कर सकते हैं की कौन से फ़ोटोज़ बैकअप करने हैं और कौन से नहीं।
गैर जरूरी फाइल और ईमेल को हटाएं
जैसा हम बता चुके हैं की नई पॉलिसी के तहत जीमेल के लिए मिलने वाला 15 जीबी स्पेस फ़ोटोज़ और जीमेल के साथ शेयर करना होगा। ऐसे में जो डॉक्यूमेंटस, मेल काम के नहीं है उन्हें हटाएं. इससे आपके पास काफी स्पेस बच सकता है.
ट्रैस फाइलें, प्रमोशन्स फाइलें और स्पैम फाईलें को डिलीट करें
✔️गूगल ड्राइव को चेक कर लें ✔️
गूगल ड्राइव में जाकर सभी फाइल और फ़ोल्डर को एक-एक कर के चेक कर लें कई ऐसी कोई बड़ी फाइल तो नहीं है जिसका कोई यूज नहीं है तो उसे डिलीट कर दें। आपको बता दें की गूगल ड्राइव काफी ज्यादा स्पेस लेता है। ऐसा करने से आपकी ड्राइव की काफी स्पेस बच जाएगा।
फ़ोटोज़ को कम्प्रेस कर अपलोड करें।
आजकल के मोबाईल काफी ज्यादा मेगाफिक्सेल के आने लगे हैं, ऐसे में जब आप कोई फ़ोटो खींचते हैं तो अधिक मेगापिक्सेल की वजह से फ़ोटो की साइज़ लगभग 800 kb से 25 MB तक होती है। अगर आप इन्हें कम्प्रेस करके अपलोड करके अपलोड करते हैं स्पेस की बचत लगभग लगभग 70% से 90% की स्पेस बच सकते हैं।
फ़ोटोज़ और फाइल की स्पेस को कॉम्परेस कर कैसे 90% तक स्पेस बच सकते हैं हम अगले आर्टिकल में बतायेंगे, इसके लिए आप सबसे पहले फॉलो और सबस्क्राइब कर लीजिए ताकि उसकी नोटिफिकेशन मिल सके। इसके अलावा अगर अपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।
सभी फोटो क्रेडिट : Google
0 टिप्पणियाँ