Header Ads

header ads

कान्ट्रवर्सी पर जवाब देते हुए भावुक हुए खान सर ! कहा- YouTube से अब अलविदा हो जाना चाहिए

कान्ट्रवर्सी पर जवाब देते हुए भावुक हुए खान सर !  कहा- YouTube से अब अलविदा हो जाना चाहिए   

जल्द ही अब YouTube पर नहीं दिखेंगे सबके चहते पटना के खान सर, फैसला आपके हाथ में,  
कान्ट्रवर्सी पर जवाब देने के दौरान खान सर ने कहा- सोचा था आपसे आराम से बैठकर बात होती, इससे पहले बात होती आप गैर हो गए  

khan sir controversy
You Tube -Khan GS Research Centre

देश में आजकल तरह-तरह के कान्ट्रवर्सी चल रही है, जैसे अभी "Government Vs Twitter" का कान्ट्रवर्सी दिन पे दें बढ़ता ही जा रहा है। वैसे राजनीति में कान्ट्रवर्सी किसी न किसी मुद्दे पर चलता रहता है। लेकिन इस बार सबके चहते पटना के खान सर इस चपेटे में आ गए हैं। इस कान्ट्रवर्सी से वह इतना हताहत हुए की यू ट्यूब को अलविदा कहना तक उन्हें बोलना पड़ गया। 

khan sir real name
You Tube -Khan GS Research Centre

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल यह पूरा मामला उनके नाम को लेकर है। खान सर VS अमित सिंह । सोशल मीडिया और इंटरनेट पर उनके नाम को लेकर सवाल किया जा रहा है। उन सबका का कहना है खान सर का असली नाम अमित सिंह है और अगर नहीं है फिर खान सर अपना असली नाम बताएं। इसके अलावा उन्हें सोशल मीडिया के सहारे उनके यू ट्यूब के वीडियो में से क्लिप और फ़ोटो को शॉर्ट करके और मैनूपुलेट करके खान सर को ट्रोल किया जा रहा हैं। 

khan sir wikipedia
You Tube -Khan GS Research Centre


उन सभी मुद्दे पर खान सर ने यूट्यूब एक वीडियो के सहारे जवाब दिया। यह वीडियो 30 मिनट 48 सेकंड की है। 
इस वीडियो के जरिया उन्होंने कहा, " हम हिंदुस्तान की इज्जत करता हूँ, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की मैं हर हिन्दुस्तानी की इज्जत करता हूँ, जो हिन्दुस्तानी अच्छा होगा उसे अच्छा कहूँगा जो गलत होगा उसे गलत कहूँगा।

who is khan sir patna wikipedia
You Tube -Khan GS Research Centre


 उसी तरह से मैं चाहे हिन्दू धर्म हो या इस्लाम धर्म सारे धर्मों की इज्जत करता हूँ। अगर कोई यह कहें की आप इस्लाम धर्म की इज्जत करो, तो मैं करता हूँ, लेकिन इस नाते कोई कहें की हर एक मुसलमानों की की इज्जत कीजिए चाहे वह अब्दुल कलाम हो चाहे अजमल कसाब हो तो यह नहीं सकता। हम यह कहेंगे की अब्दुल कलाम बहुत अच्छे थें तो हम यह खुलकर कहेंगे की की अजमल कसाब आतंकवादी था। इस्लाम और मुसलमान दोनों में अंतर होता है। हमारे तरफ से कभी धर्म के मनाने में कोई कमी नहीं आएगी। 
khan sir patna biography in hindi
You Tube -Khan GS Research Centre

अंत में जवाब देते-देते इतने भावुक हो गए और भारत माता को प्रणाम करते हुए कहा की आज इन लोगों मुझे हिन्दू-मुसलमान बना दिया, इन सब लोगों को सद्बुद्धि दीजिए की हम सभी भारतीय आपकी संतान हैं और हम सभी  हिन्दुस्तानी हैं।   
उन्हें बोलना पड़ा की जिस तरह से जब माता सीता के चरित्र पर संदेह हुआ था तब उन्होंने धरती के अंदर चली गई थी उसी तरह से आज आप सबने मुझे उसी मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है की मुझे लगता है You Tube को अब अलविदा कहने का समय आ गया है, खैर इसका फैसला अपने फैन, स्टूडेंट्स और अपने चाहते लोगों पर छोड़ दिया है जिसकी राय और प्रतिक्रियाँ यूट्यूब पर कमेन्ट के जरिया मांगा की "क्या यूट्यूब छोड़ देना चाहिए या नहीं।"  

khan sir patna qualification
You Tube -Khan GS Research Centre

खान सर ने अपनी बात को समाप्ति की तरफ ले जाते हुए कहा- सोचा था आपसे आराम से बैठकर बात होती, इससे पहले बात होती आप गैर हो गए। जो हाथ आपकी ओर मदद के लिए बढ़ रहें थे अपने काट दिया उन्हीं हाथों को। 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी ही खबरों के साथ हमारे साथ बने रहने के लिए फॉलो जरूर कर कर लें ताकि उसकी नोटिफिकेशन आपको मिलते रहे.

सभी फोटो/स्नैप्शाट  क्रेडिट: You Tube -Khan GS Research Centre

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ